Sunday , January 11 2026

मरवाही में पहले दिन में एक भी नामांकन नही

रायपुर 09 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा की मरवाही सीट पर उप चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन आज कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

इस सीट पर नामांकन पत्र 16 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी जबकि अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। मतदान 03 नवम्बर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

इस सीट से जनता कांग्रेस के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण उप चुनाव करवाया जा रहा है।