रायपुर 08सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां मंत्रालय से अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी कर दिये है।आदेश के अनुसार श्री हेमंत पहारे, सचिव छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर को विशेष सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्री चन्द्रकांत उइके संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सचिव छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।