Wednesday , November 26 2025

रमन ने विरोध स्वरूप जन्मदिन के कार्यक्रम किए रद्द

रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कवर्धा की घटनाओं के विरोध में कल जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हैं।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि..15 अक्टूबर मेरा जन्मदिन हैं,लेकिन कवर्धा में हुई घटना के कारण मन व्यथित हैं।भूपेश सरकार ने मेरे निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल में बन्द कर रखा हैं।मैंने विरोध स्वरूप कवर्धा,राजनांदगांव जिले समेत सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया हैं..।

डा.सिंह ने सभी से वर्चुवल माध्यम से ही शुभकामनाएं प्रेषित करने की अपील की हैं।