Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में शुरू होगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम

रायपुर 05 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कालेजों में इमरजेंसी केयर टेक्निशियन पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।

राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश के 06 शासकीय मेडिकल कालेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव एवं अम्बिकापुर में यह पाठ्यक्रम शीघ्र ही संचालित किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोविड महामारी के दौरान इमरजेंसी केयर की अत्यंत आवश्यकता होती है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी मेडिकल कालेजों में इमरजेंसी केयर टेक्निशियन का एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।इसमें प्रवेश के लिए 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाजी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।