रायपुर 25जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
डा.महंत ने आज यहां जारी अपने संदेश में कहा कि संविधान के सृजन से ही हमने देश की आजादी का मूल लक्ष्य हासिल किया है।संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों/ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है।प्रत्येक नागरिक की अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हो, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें।
डा.महंत ने इस अवसर पर देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ़,सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India