रायपुर 20 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में 08 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
श्री बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इन सड़क हादसो में घायलों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।उन्होने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
ज्ञातव्य है कि बीजापुर जिले के पांडेमुर्गा मोड़ के नजदीक कल रात दुर्घटना में चार ग्रामीणों की तथा बस्तर जिले की दरभा घाटी में कल एक ट्रक के खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो गई।