Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / चारो तरफ अंधेरा,चौकीदार ही हैं लुटेरा – भूपेश

चारो तरफ अंधेरा,चौकीदार ही हैं लुटेरा – भूपेश

रायपुर 23 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि..चारो तरफ अंधेरा है चौकीदार ही लुटेरा है..।

श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के पूर्व मुख्यमंत्री डा.सिंह के प्रदेश अराजकता विषमता की स्थिति की ओर तेजी से बढ़ने,तबादला उद्योग प्रारंभ होने, सरप्लस बिजली वाला प्रदेश के अंधकार में डूबने के कल लगाए आरोपो के बारे में पूछे जाने पर कहा कि 15 वर्षों तक रमन सिंह ने राज्य को लूटने का काम किया और वह आरोप भी लगा रहे है। सच तो यह है कि चारो तरफ अंधेरा है चौकीदार ही लुटेरा है..।

उन्होने कहा कि हवा का एक झोंका आता है और बिजली आपूर्ति ठप पड़ जाती है।घटिया ट्रांसफार्मर की खरीद उनके समय में हुई,मडवा बिजली संयंत्र की लागत कई गुना उनके कार्यकाल में बढ़ी,और अब वह आरोप लगा रहे है। कितना हास्यास्पद है।