नई दिल्ली 25 जून।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के मौजूदा प्रारूप को स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में संशोधित करने का फैसला किया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कल राज्य सभा में लिखित उत्तर में बताया कि उनके मंत्रालय ने पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस का एक समान प्रारूप और डिजाइन तैयार किया है।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) ने इस बारे में सारथी एप्लिकेशन तैयार किया है। इसके माध्यम से मंत्रालय के पास देश के सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के डाटाबेस उपलब्ध हैं।