Monday , January 12 2026

डीजीपी ने किया पुलिस निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक निलंबित

रायपुर 25 जून।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने धमतरी जिले में पदस्थ पुलिस निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक निलंबित कर दिया है।

श्री अवस्थी ने धमतरी थाना कोतवाली, धमतरी में पदस्थ पुलिस निरीक्षक उमेंद टंडन और प्रधान आरक्षक उत्तम निषाद के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र धमतरी नियत किया गया है।