रायपुर 02 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवा में संविलियन समेत कई मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे शिक्षाकर्मियों के आज से परिवार सहित राजधानी में जुटने और रैली करने की योजना को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए इनकी राज्यभर में गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है।
रायपुर जिला प्रशासन के कल रात ही शिक्षाकर्मियों के धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी थी,और इसके बाद राज्यभर में राजधानी की ओर कूच करने वाले शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे।राजधानी में सभी बस स्टेशनों रेलवे स्टेशनों पर पुलिस निगरानी कर रही है और वहां पहुंचने वाले शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।शिक्षाकर्मियों के संगठन के कई नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है,तो कई भूमिगत हो गए है।
राजधानी के आसपास लगभग 300 शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई अस्थायी जेले भी बनाई गई है।राज्यभर से गिरफ्तारी की लगातार खबरें मिल रही है।राज्य में एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी गत 20 नवम्बर से हडताल पर है,जिससे शासकीय स्कूलों में पढ़ाई लगभग ठप्प पड़ गई है।