पुणे 29 जून।महाराष्ट्र में पुणे के कोंधवा क्षेत्र में आज तड़के निर्माणाधीन दीवार ढहने से चार बच्चों सहित 15 लोग मारे गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सभी मजदूर परिवारों से थे जो निर्माणाधीन स्थल पर बने अस्थाई मकानों में रह रहे थे। राहत और बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया। मृतकों में अधिकतर मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और पुणे के जिला अधिकारी को हादसे की जांच का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रूपये दिये जायेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India