Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / नए जिले बनाने के संबंध कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं- सरकार

नए जिले बनाने के संबंध कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं- सरकार

रायपुर, 02 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने नए जिलों के गठन के प्रस्ताव को भ्रामक करार देते हुए कहा है कि राज्य में फिलहाल नए जिले बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है।

मीडिया में आई इस आशय की खबरों को संज्ञान लेते हुए आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव  ने बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में राज्य शासन के पास नवीन जिला बनाने के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

राजस्व सचिव के बयान के अनुसार विभाग की अवर सचिव श्रीमती लकड़ा द्वारा सेवानिवृत्त होने के एक दिन पूर्व बिना सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किये बिना नवीन जिले बनाने के संबंध में प्रस्ताव हेतु जिले कलेक्टर और संभाग आयुक्त को पत्र लिख दिया गया। इसकी जांच की जा रही है।