Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ 14 जुलाई।काफी दिनों से मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से खफा चल रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे दिया है।

श्री सिद्धू ने आज कहा कि उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा 10 जून को पार्टी के तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया था। उन्‍होंने कहा कि वे अपना इस्‍तीफा राज्‍य के  मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को भी भेज दे देंगे।

मुख्‍यमंत्री श्री सिंह ने गत 06 जून को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए  सिद्धू से स्‍थानीय निकाय और संस्‍कृति कार्य तथा पर्यटन के विभाग वापस लेकर उन्‍हें ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा का विभाग आवंटित किया था जिससे वे सख्‍त नाराज चल रहे थे।