रायपुर, 16 जुलाई।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रचलित राशन कार्डों के नवीनीकरण करने के राज्यव्यापी अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री भगत ने आज यहां कहा कि अधिकांश राशन कार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम पर जारी है। नवीनीकरण के लिए आवेदन देने में बड़ी संख्या में महिलाएं शिविर में आएंगी। इसलिए आवेदन संकलन शिविरों में आने वाले राशन कार्डधारियों के बैठने के लिए शेड-कनात (टेन्ट) की व्यापक व्यवस्था की जाए। शिविर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होने अधिकारियों से आवेदन पत्र भरने तथा दस्तावेज संलग्न करने हेतु पर्याप्त संख्या में शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए है, जिससे आवेदकों को अधिक समय तक आवेदन शिविर में अनावश्यक रूकना नही पड़े।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India