Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / बिहार सरकार ने नदियों के तटबंधों के निगरानी के दिए निर्देश

बिहार सरकार ने नदियों के तटबंधों के निगरानी के दिए निर्देश

पटना 20 जुलाई।बिहार सरकार ने नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में मध्‍यम से भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद राज्‍य के उत्‍तरी भागों में स्थित विभिन्‍न नदियों के तटबंधों के निगरानी के निर्देश दिए हैं।

नेपाल में अब तक हुई मूसलाधार वर्षा के कारण बिहार के सीमावर्ती जिलों की विभिन्‍न नदियों के नौ तटबंध टूटने की खबर है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी, कमला बलान, गंडक, बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। सीतामढ़ी और मुज़फ़्फ़रपुर में बाघमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं कमला बलान के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है, बाढ़ के कारण राज्य के 12 जिलों के 66 लाख 76 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एक लाख अधिक लोग 131 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।