Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / ईपीएफओ वित्त वर्ष 2021-22 में 8.1 प्रतिशत की दर से देगा ब्याज

ईपीएफओ वित्त वर्ष 2021-22 में 8.1 प्रतिशत की दर से देगा ब्याज

गुवाहाटी 12 मार्च। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन(ईपीएफओ) ने ब्याज दरों में रिकार्ड कमी करने की घोषणा की हैं। ईपीएफओ वित्त वर्ष 2021-22 में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंदर यादव ने कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन(ईपीएफओ) की दो दिन चली बैठक की अध्यक्षता के बाद आज वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्‍य निधि जमा पर ब्‍याज दर घटाकर 8.1प्रतिशत करने की घोषणा की।इस पर अन्तिम मुहर वित्त मंत्रालय लगायेगा।

इससे पहले ईपीएफओ के ट्रस्टियों की 230वीं बैठक में ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटा कर 8.1प्रतिशत करने का फैसला किया गया।

संगठन द्वारा ब्याज दरों में कमी किए जाने की देशव्यापी आलोचना हुई हैं।मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों के सम्पन्न होने के बाद मोदी सरकार ने लाखों नौकरीपेशा लोगो पर चोट की हैं।आने वाले समय में उनके इस तरह के आम लोगो को विरोधी कदम सामने आते रहेंगे।