Monday , January 5 2026

सरकार ने अपने अधिकारों का किया गलत इस्तेेमाल- राहुल

नई दिल्ली 06 अगस्त।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर अपने अधिकारों का गलत इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर को तोड़ने का काम किया है।

श्री गांधी ने ट्वीट कर दी गई प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार के इस फैसले का राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्‍ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर को तोड़ा नहीं जाना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र इसके लोगों से बनता है, न कि जमीन के टुकड़े से।