नई दिल्ली 19 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार संसद भवन परिसर को नया स्वरूप देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी।
श्री मोदी ने आज सांसदों के लिए बनाये गये नये आवासीय परिसर के उदघाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष-2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर संसद भवन परिसर अपनी पूरी भव्यता के साथ दिखना चाहिए।उन्होने कहा कि..सदन में से ही मांग आई है कि सरकार ने इसको गंभीरता से लिया है।इसी पार्लियमेंट का भवन का उपयोग करते हुए अंदर व्यवस्थाओं को कैसे आधुनिक किया जाए या फिर कोई और बनाना पड़े भवन, उस पर अधिकारी दिमाग अपना खपा रहे हैं और मैंने उनसे आग्रह भी किया है कि हो सके उतना जल्दी हो ताकि आजादी के 75 साल के साथ इस काम को भी हम अगर कर सकतें हैं तो करना चाहिए..।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नये सांसदों को आवास मिलने में काफी दिक्कत होती है। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त कि इस समस्या से निपटने के प्रयास किए गये हैं।आवासीय परिसर निर्माण से जुड़े सभी लोगों को समय से यह काम पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने बधाई दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India