Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भारत ने कुलभूषण मामले में पाक के प्रस्ताव को स्वीकारा

भारत ने कुलभूषण मामले में पाक के प्रस्ताव को स्वीकारा

नई दिल्ली 02 सितम्बर।भारत ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्‍ध कराने के पाकिस्‍तान के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्‍चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया आज जाधव से मिलेंगे। भारत ने उम्‍मीद जताई है कि पाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के कानूनों की भावना के अनुरूप बातचीत के लिए स्‍वतंत्र, सार्थक और प्रभावी वातावरण सुनिश्चित कराएगा।

भारत कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्‍ध कराने का पिछले तीन वर्षों से प्रयास कर रहा है।इस संदर्भ में भारत ने अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में भी अपील की थी और न्‍यायालय ने भारत के पक्ष में एकमत से फैसला दिया था।