Wednesday , September 17 2025

कश्मीर के मुद्दे को तूल दिए जाने पर भारत ने की इस्लामिक सहयोग संगठन की निन्दा

नई दिल्ली 16 सितम्बर।भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को बेवजह तूल दिए जाने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन की कड़ी आलोचना की है।

इस्लामी सहयोग संगठन की ओर से पाकिस्तान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने इस संगठन को सलाह दी है कि वह भविष्य में कश्मीर का जिक्र करने से बाज आए। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र संस्था में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि उसे इस्लामी सहयोग संगठन के बयान पर खेद है क्योंकि इसमें जम्मू-कश्मीर के बारे में गलत और भ्रामक तथ्य दिये गये हैं।भारत ने कहा कि उसका न तो इस मामले से कोई लेना देना है और न ही उसे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का हक है।

इस्लामी सहयोग संगठन की ओर से पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर भारत की आलोचना की थी। यह संगठन 57 इस्लामी देशों का गठजोड़ है जो दुनिया में मुसलमानों की सामूहिक आवाज होने का दावा करता है।