Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस पर 46 शिक्षकों को किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस पर 46 शिक्षकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली 05 सितम्बर।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आज यहां 46 शिक्षकों को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार प्रदान किये।

ये पुरस्‍कार उन श्रेष्‍ठ शिक्षकों को दिये गये हैं, जिन्‍होंने अपनी प्रतिबद्धता से न केवल स्‍कूली शिक्षा के स्‍तर में सुधार किये, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी बेहतर बनाया।

राष्‍ट्रपति श्री कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि स्‍कूलों में ही चरित्र निर्माण का आधार बनता है।  राष्‍ट्रपति ने शिक्षकों से उनकी बुनियादी जिम्‍मेदारियां समझने को भी कहा।उन्होने कहा कि डॉक्‍टर सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन न केवल एक महान दार्शनिक,राजनीतिज्ञ और लेखक थे, बल्कि एक विलक्षण शिक्षक भी थे।

उन्होने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने शिक्षा के लगभग सभी पक्षों पर अपने श्रेष्‍ठ विचार व्‍यक्‍त किए हैं। उन्‍होंने शिक्षा को मानव निर्माण की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि शिक्षा का लक्ष्‍य मैन मेकिंग एजुकेशन होना चाहिए।डॉ. राधाकृष्‍णन कहा करते थे कि अच्‍छा शिक्षक वो है जो जीवनभर विद्यार्थी बना रहता है।