Wednesday , October 8 2025

उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान मिलने से बढ़ता है मनोबल- अवस्थी

रायपुर 10 फरवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज यहां पुलिस ट्रांजिट मेस में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस कर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया।अब तक इंद्रधनुष सम्मान से कुल 172 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा चुका है।

श्री अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि पुलिस के जवान लगातार अच्छा कार्य करते हैं। उनके कार्य को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और वे और अच्छा कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आगे से डीएसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों को भी इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष के अंत मे सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के सी अग्रवाल, अकबर राम कोर्राम और बलराम हिरवानी को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्री अवस्थी ने कहा कि तीनों सेवानिवृत्त अधिकारी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है।

इस अवसर पर एडीजी श्री अशोक जुनेजा, डीआईजी श्री ओपी पाल, श्री मयंक श्रीवास्तव, एआईजी श्री राजेश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।