पणजी 16सितम्बर।गोवा सरकार के सतर्कता विभाग के भ्रष्टाचाररोधी दस्ते ने विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक चंद्रकांत कावलेकर पर आय से अधिक संपत्ति मामले के संबंध में आज एक एफआईआर दर्ज की।
पुलिस अधीक्षक बॉक्सो जार्ज ने बताया कि भ्रष्टाचाररोधी दस्ते ने कल शाम उनके कार्यालय और निवास पर छापे मारे थे। उन्होंने सूचना दी कि श्री बावलेकर के खिलाफ आज सवेरे एफआईआर दर्ज की गयी। ये मामला गोवा और केरल में चार करोड़ रुपये मूल्य की उनकी संपत्तियों से संबंधित है।
क्यूपेम से विधायक कावलेकर पर 2012 में यह मामला दर्ज किया गया था और भ्रष्टाचाररोधी दस्ते ने इसकी शुरूआती जांच कर 2013 में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी थी। गोवा के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कल अपनी सहमति दी।