नई दिल्ली 14 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले सेवा सप्ताह की आज शुरुआत की।
श्री शाह ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में मरीजों को फल वितरित करने तथा स्वच्छता अभियान में शामिल होकर यह अभियान आरंभ किया।
सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता रक्तदान करने के अलावा मरीजों को राहत और सहायता उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों में भी जाएंगे। पार्टी के सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधि देश के विभिन्न भागों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान,जल बचाओं और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने से जुड़ी तीन प्रतिज्ञाएं दिलाई जाएंगी।