रायपुर, 14 सितम्बर।नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज नान घोटाला मामले पर कहा कि एक अभियुक्त के बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एसआईटी गठित करना गैर कानूनी है।
श्री कौशिक ने आज यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नान घोटाला मामले में कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल में तात्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने इस घोटाले को संज्ञान में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।उन्होंने कहा कि एक ऐसे आदतन अपराधी जो दो बार में पांच वर्ष से अधिक समय तक जेल होकर आया हो उससे हलफनामा दिलाकर उसके आधार पर राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र ही दिखा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक अन्य अभियुक्त के आवेदन पर एसआइटी गठित कर देना बिल्कुल गैर कानूनी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India