Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने नान मामले पर भाजपा नेताओं के बयानों पर उठाए सवाल

भूपेश ने नान मामले पर भाजपा नेताओं के बयानों पर उठाए सवाल

रायपुर 14 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नान घोटाला मामले पर भाजपा नेताओं के बयानों पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर निशाना साधा है।

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद श्री बघेल ने आज एयरपोर्ट पर कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नान घोटाला पर डा.रमन सिंह सहित भाजपा के अन्य नेताओ के आ रहे बयान पर कहा कि नान घोटाला प्रकरण पूर्व भाजपा शासनकाल के समय का ही है। उन्होंने कहा कि ये घोटाला भाजपा सरकार के संरक्षण में हुआ था और घोटाले में उनके कार्यकाल के ही मंत्री व अधिकारी फंसे है।

श्री बघेल ने कहा कि इस मामले में साजिश नहीं हो रही बल्कि हमारी सरकार उन्हीं मामलों की जांच करा रही है जो पूर्व भाजपा शासनकाल के समय में उजागर हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में हमारी ओर से कोई अतिरिक्त कार्रवाई नहीं की है।अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में वायस सैंपल को लेकर श्री बघेल ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को कानून से ऊपर समझते है।उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।