Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में शीघ्र शुरू होगी चिराग परियोजना

छत्तीसगढ़ में शीघ्र शुरू होगी चिराग परियोजना

रायपुर 20 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में शीघ्र चिराग परियोजना शुरू होगी।

अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त के.डी.पी.राव के अध्यक्षता में विश्व बैंक की सहायतित चिराग परियोजना के विश्व बैंक के प्रोजेक्ट प्रिपरेशन मिशन दल की बैठक आज महानदी भवन में संपन्न हुई।अपर मुख्य सचिव ने चिराग परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किए जाने राज्य की प्रोजेक्ट प्रिपरेशन टीम को निर्देश दिए।

विश्व बैंक के प्रोजेक्ट प्रिपरेशन मिशन में चिराग परियोजना के क्रियान्वयन के लिए विश्व बैंक के मिशन दल द्वारा 17 और 18 सितम्बर को राज्य के बस्तर, सरगुजा और बलौदाबाजार जिलों के क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद क्षेत्र की वस्तुस्थिति, उपलब्ध संसाधन, संभावनाएं और कमियां, प्रस्तावित चिराग परियोजना की आगामी कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा की गई।

राज्य में चिराग परियोजना को समय-सीमा में प्रारंभ किए जाने रूपरेखा तय की गई। विश्व बैंक की मिशन दल द्वारा अवगत कराया गया कि दल का आगामी भ्रमण अक्टूबर माह में होगा।