Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पढ़िये पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पढ़िये पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चिन्नागेलूर के जंगल में हुई। जहां नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल से हमला कर दिया।

मंगलवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने मुठभेड़ में जवानों पर बीजीएल से हमला किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्चिंग जारी थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 153 बटालियन और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन के लिए बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर की ओर निकली हुई थी।

मंगलवार की सुबह सात बजे के दरमियान चिन्नागेलूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल से हमला किया। सुरक्षाबल के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले। खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्चिंग जारी थी।