Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के टीकाकरण का पंजीयन 28 अप्रैल से

देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के टीकाकरण का पंजीयन 28 अप्रैल से

नई दिल्ली 22 अप्रैल।देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड टीका लगाने के लिए पंजीकरण  28 अप्रैल से शुरू होगा। लोग कोविन पोर्टल.. कोविन डॉट जीओवी डॉट आईएन.. पर पंजीकरण करा सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविन पोर्टल 24 अप्रैल से तैयार कर दिया जाएगा, क्‍योंकि पहली मई से तीसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम भी शुरू हो जायेगा।

इस चरण में भारत सरकार के टीकाकरण केन्‍द्रों में पहले की तरह स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी मुफ्त टीका लगाया जायेगा।

इस दौरान वैक्‍सीन निर्माता केन्‍द्र सरकार को प्रतिमाह 50 प्रतिशत आपूर्ति करेंगे जबकि शेष 50 प्रतिशत टीकों की आपूर्ति राज्यों और खुले बाजार में उपलब्‍ध कराने के लिए स्वतंत्र होंगे।