Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित

मोदी ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित

न्यूयार्क 25 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फॉउनडेशन ने ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया है।

श्री मोदी ने यह पुरस्कार उन भारतीयों को समर्पित किया जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को जन-आंदोलन में बदल दिया और अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 130 करोड़ लोग शपथ लेते हैं तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान मेरा  नहीं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया है बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।