Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव होता है कल्याणकारी-राज्यपाल सुश्री उइके

बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव होता है कल्याणकारी-राज्यपाल सुश्री उइके

रायपुर 01 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही देश निरंतर आगे बढ़ रहा है।मैंने भी अपने जीवन में जो अब तक पाया है वह बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद के फलस्वरूप ही पाया है।

राज्यपाल ने आज यहां पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के सभागृह में सिटीजन्स वेलफेयर फोरम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी उम्र या शारीरिक अवस्था से बुजुर्ग नहीं होता है, बल्कि वह मन से वृद्ध या युवा होता है। कोई भी व्यक्ति तब तक युवा होता है, जब तक उसके मन में कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति होती है, मगर मैं यह देख रही हूं कि यहां उपस्थित समस्त आदरणीय साथियों में ऐसी ही भावना और ऊर्जा है, इसका मतलब है कि वे अभी भी युवा है। मैं कामना करती हूं कि इनमें सदैव ऐसी ही ऊर्जा बनी रहे।

सुश्री उइके ने कहा कि आजकल देखा जा रहा है कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। लोगों में एकाकी परिवार की परंपरा बढ़ रही है। पति-पत्नी दोंनो अपने-अपने काम में चले जाते है, जिसके कारण बुजुर्ग अकेले रह जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में सिटीजन्स वेलफेयर फोरम एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है जहां वृद्धजन अपना सुख-दुख बांटते हैं और रचनात्मक कार्य भी कर रहे हैं।