Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के शुल्क के बारे में अपनाए लचीला रवैयाः भारत

पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के शुल्क के बारे में अपनाए लचीला रवैयाः भारत

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह करतारपुर गलियारे के लिये शुल्क  के बारे में लचीला रवैया अपनाए क्योंकि यह तीर्थयात्रियों के लिये एक भावनात्मक मामला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत, करतारपुर गलियारा परियोजना को शीघ्र पूरा करने के प्रति वचनबद्ध है।उन्होने कहा कि भारत को आशा है कि अपने देश में गलियारे से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जायेगा।

करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब, भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जुड़ जाएगा। इस गलियारे से भारतीय तीर्थयात्रियों को बिना वीज़ा आने जाने की सुविधा मिलेगी। तीर्थयात्रियों को  पवित्र करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक परमिट लेना होगा।