Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

रायपुर, 09 अक्टूबर।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के बिजली गिरने की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।इनमें कोरबा, मैनपाठ, बगीचा, महासमुंद, घरघोड़ा, कुसमी, चांपा,मनेन्द्रगढ़, करतला, कटेकल्याण, लखनपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर आदि स्थान शामिल है।

अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर जहां हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनीं हुई है, वहीं गरज-चमक के साथ कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।