Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

मुबंई 11 अक्टूबर।महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अगले सप्‍ताह राज्‍य में चुनाव प्रचार करेंगे। वे रविवार को जलगांव में पहली चुनावी रैली करेंगे। इसी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुम्‍बई में चुनावी रैलियों को सम्‍बोधित करेंगे।

इस बीच आज भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने विदर्भ में एक चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संविधान के अनुच्‍छेद-370 और 35 ए को हटाने का साहस दिखाया है। उन्‍होंने कहा कि यह अनुच्‍छेद जम्‍मू कश्‍मीर के, देश के बाकी हिस्‍सों के साथ एकीकरण में एक बड़ी बाधा थी।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन देश के लिए काम करता है जबकि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन अपने परिवार के हितों के लिए काम करता है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा वोट बैंक की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है।