Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में ब्लाकों में कांग्रेस की गांधी विचार पदयात्रा आज से शुरू

छत्तीसगढ़ में ब्लाकों में कांग्रेस की गांधी विचार पदयात्रा आज से शुरू

रायपुर, 11 अक्टूबर।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आज से ब्लाक स्तर पर गांधी विचार पदयात्रा शुरू हो गई।

प्रदेश कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज से ब्लाक स्तर पर गांधी विचार पदयात्रा की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत सभी ब्लाकों में पदयात्रा के साथ सभाएं आयोजित की जा रही है, जिसमें ब्लाक स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हो रहे है।

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 4 अक्टूबर से जिला स्तर पर गांधी विचार पदयात्रा की शुरूआत की थी।इसका शुभारंभ धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से किया गया था, जिसका समापन कल 10 अक्टूबर को राजधानी के गांधी मैदान में सभा के साथ हुआ था।इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे।