Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ सर्वसमाज महासंघ ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ सर्वसमाज महासंघ ने की मुलाकात

रायपुर 13 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ के प्रतिनिधियों ने भेंट-मुलाकात कर राज्य में आरक्षण के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी और इसके नये प्रावधान पर बहुत-बहुत आभार जताया।

सर्व समाज महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की अस्मिता और उनके स्वाभिमान को जगाने के लिए की जा रही पहल की सराहना भी की गई।

श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए यहां हर वर्ग और समाज के लोगों की भलाई हमारी प्राथमिकता में है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए नये-नये कार्यक्रम तथा योजनाएं लागू की गई है। सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर तक लोगों को उनके हित में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ मिले और वे तेजी से आगे बढ़ें।

इस अवसर पर सर्वसमाज महासंघ के सर्वश्री सोहन पोटाई, एल.एल. कोसले, बी.पी.एस. नेताम, नवल किशोर मंडावी, विपीन साहू, रमेश यदु, मन्नूलाल यदु, सूरज निर्मलकर, आर.पी. भतपहरी, ओमप्रकाश साहू, सुरेश दिवाकर, राधेश्याम टंडन, अश्वनी कुर्रे, रामचरण सोनकर, विजय कुर्रे, विनोद कोसले, योगेश्वर साहू, संतोष कुमार, राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।