Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / बोधगया विस्फोट मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में

बोधगया विस्फोट मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में

पटना 21 जनवरी।बिहार में बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास एक हल्के बम के विस्फोट और दो बमों की बरामदगी के सिलसिले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) धातु के तीन कंटेनरों में देसी बम मिलने के मामले की जांच कर रहा है।तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा इन दिनों विशेष प्रार्थना के लिए बोधगया में हैं।

एनएसजी की टीम दो बमों को आज निष्क्रिय करेगी।सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है।घटना के बाद बोधगया अलर्ट पर है। तिब्बती मठ जहां दलाई लामा ठहरे हुए हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

देश-विदेश से काफी संख्या में भिक्षु और बौद्धधर्म अवलम्बी दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए बोधगया आए हुए हैं। दलाई लामा पिछले एक जनवरी से यहां प्रार्थना और प्रवचन कर रहे हैं। वे दो फरवरी तक यहां रहेंगे।