जम्मू 28 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर में 25 अक्तूबर से सचिवालय और प्रशासनिक कार्यालय सर्दियों के लिए जम्मू में कार्य करने लगे हैं।वर्ष में दो बार दरबार बदलने की यह 147 साल पुरानी परंपरा है।
राज्य सचिवालय और राज्यपाल का कार्यालय मई से अक्तूबर तक छह महीने के लिए श्रीनगर में और नवम्बर से अप्रैल के छह महीने जम्मू में काम करता है। इस वर्ष दरबार बदलने की प्रक्रिया ऐसे समय में हो रही जब राज्य को 31 अक्तूबर से दो केन्द्रशासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने की तैयारी चल रही है।सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों को राज्य के विभाजन के मद्देनजर श्रीनगर में तैनात रहने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन ने सामान्य प्रशासन विभाग और कई अन्य विभागों को भी आदेश दिए हैं कि वे अधिकारियों को श्रीनगर में ही तैनात रखें। जी सी मुर्मु जम्मू-कश्मीर में पहले उपराज्यपाल के रूप में पदभार संभालेंगे। इस वर्ष से सरकार ने दरबार मूव टी ए को हरेक मुलाजिम के लिए 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कराने की मंजूरी दे दी है।