Tuesday , August 5 2025
Home / MainSlide / वायुसेना प्रमुख ने कहा, चीनी विमान को LAC के करीब आते देखते हैं तो…

वायुसेना प्रमुख ने कहा, चीनी विमान को LAC के करीब आते देखते हैं तो…

भारत और चीन के बीच LAC गतिरोध को लेकर सैन्य स्तर पर रविवार को 16वें दौर की बातचीत जारी है। इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कहा है कि एलएसी पर वायु गतिविधि पर हमारी ओर से लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “जब भी हमें लगता है कि चीनी विमान LAC के बहुत करीब आ रहे हैं, तो हम अपने लड़ाकू विमानों और सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखकर उचित उपाय करते हैं। इसने उन्हें डरा दिया है। चीन ऐसा क्यों कर रहा है, इसका कोई एक कारण नहीं बता सकते हैं।”