रायपुर 11 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्मार्टफोन कॉल को अवैध रूप से टेप कराने के मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्णय को हास्यास्पद कवायद करार दिया है।
श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल शायद सुप्रीम कोर्ट से फोन टैपिंग मामले में शासन को मिली फटकार के बाद अपना दामन बचाने के लिए ऊल जुलुल हरकत कर रहे हैं। ऐसी अनावश्यक कवायदों से मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए मिले जनादेश की अनदेखी कर तमाम गैरजरूरी मुद्दों में श्री बघेल अपनी हाजिरी दे रहे हैं।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नाम का फोबिया हो गया है। उन्हें एक तरह का अज्ञात राजनीतिक भय हमेशा सताता है और वे इसके चलते हर बात को भाजपा के कार्यकाल से जोड़कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिशें करते हैं।