रायपुर 23 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दौरान निगरानी दलों ने 9.32 करोड़ की अवैध सामग्री और नगदी जब्त की है।
जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 22 अप्रैल तक कुल नौ करोड़ 32 लाख 37 हजार 742 रूपए कीमत की सामग्री और नगद राशि जब्त की है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सघन जांच के दौरान 22 अप्रैल तक सात करोड़ 78 लाख तीन हजार 105 रूपए की नगद राशि जब्त की गई है। निगरानी दलों ने इस दौरान 12 लाख 87 हजार 688 रूपए कीमत की सात हजार 111 लीटर शराब भी जब्त की है।उड़नदस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि सामग्री भी जब्त किए हैं। इनकी कीमत 85 लाख एक हजार 269 रूपए है।
निगरानी दलों द्वारा साढ़े 16 लाख रूपए कीमत के सोना, चांदी एवं अन्य कीमती आभूषण तथा 39 लाख 95 हजार 500 रूपए मूल्य के मादक व नशीले पदार्थ की भी जब्ती की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India