 रायपुर 11 अप्रैल।कोरोना संक्रमण के कहर से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बहुत खराब स्थिति हो गई है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जहां जगह नही है,वहीं श्मशान में भी अन्त्येष्टि के लिए कतारे लग रही है।
रायपुर 11 अप्रैल।कोरोना संक्रमण के कहर से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बहुत खराब स्थिति हो गई है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जहां जगह नही है,वहीं श्मशान में भी अन्त्येष्टि के लिए कतारे लग रही है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है।राजधानी रायपुर के हालात सबसे बुरे है।यहां नए संक्रमित मरीज भी तेजी से बढ़ रहे है और मौते भी सबसे अधिक हो रही है।एम्स और मेडिकल कालेज अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में मरीजो के भर्ती करने के लिए बेड खाली मिलना मुश्किल हो गया है।निजी अस्पताल भी मरीजों से भरे पड़े है। आक्सीजन युक्त बेड और वेन्टीलेटर की भारी कमी है।सरकारी दावों के विपरीत मरीजो के परिजन खाली बेड के लिए एक से दूसरे अस्पताल चक्कर लगाने को विवश है।
राज्य में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भी भारी कमी है।इसकी कमी की तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कर चुके है।मांग की अपेक्षा कम इंजेक्शन की आपूर्ति के कारण इसकी कालाबाजारी होने की खबरें आम हो गई है।राजधानी में बेड़ और दवाओं की कमी नही बल्कि बढ़ती मौतों से श्मशान में भी जगह कम पड़ने लगी है। 31 मार्च तक जहां अधिकतम 30-35 शव आते थे अब इनकी बढ़कर संख्या 60-70 तक पहुंच गई है।लिहाजा आठ से 10 घंटे बाद शव जलाने की बारी आ रही है। राजधानी में और श्मशान स्थलों की जरूरत महसूस हो रही है।
कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए रायपुर जिले में 09 अप्रैल की शाम से पूर्ण सख्त लाकडाउन चल रहा है।पिछली बार लाकडाउन में पुलिस को आवाजाही रोकने में मशक्कत करना पड़ती थी लेकिन इस बार भय का आलम यह हैं कि लोग खुद घरों में दुबक गए है।सड़कों पर सरकारी वाहनों के सिवा केवल एम्बूलेंस या फिर शव वाहन ही नजर आ रहे है।कमोवेश यहीं स्थिति पड़ोसी जिले एवं शहर दुर्ग एवं भिलाई की भी है।
रायपुर के बाद सबसे ज्यादा नए मरीज और मौते दुर्ग जिले में हुई है।वहां गत 06 अप्रैल से ही पूर्ण लाकडाउन चल रहा है फिर भी नए मरीजो और मौतों की संख्या में अपेक्षित कमी नही देखी गई है।यहां 14 अप्रैल तक पूर्ण लाकडाउन है जिसके आगे बढ़ाए जाने के पूरे आसार है।महाराष्ट्र की सीमा से सटे तीसरे सबसे प्रभावित जिले राजनांदगांव में भी कल से पूर्ण लाकडाउऩ लागू है।यहां के प्रसिद्द मां बम्लेश्वरी के डोगरगढ़ मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।इस बार यहां नवरात्रि मेले की अनुमति नही दी गई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					