नई दिल्ली 01 जुलाई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2199 मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकर 87 हजार 360 हो गई है। इस समय दिल्ली में 26 हजार 270 लोगों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन में 58 हजार 348 संक्रमित लोगों के ठीक होने की पुष्टि की गई है और स्वस्थ होने की दर 66 दश्मलव सात-नौ हो गई है। एक ही दिन में दो हजार, 113 लोग ठीक हुए हैं और 62 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकडा बढकर 742 हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 9585 लोगों का आर टी-पी सी आर तथा 7594 लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब तक 31 हजार 752 लोगों की जांच की गई है।