Wednesday , September 17 2025

बस्तर क्षेत्र में नगरीय चुनाव के मतदान के समय में आंशिक संशोधन

रायपुर 02 दिसम्बर।राज्य निर्वाचन आयोग ने बस्तर क्षेत्र के जिलों में 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव के लिये मतदान के समय में आंशिक संशोधन किया हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि अब कोंडागांव , नारायणपुर , कांकेर , दंतेवाड़ा , सुकमा और बीजापुर  के  मतदाता भी  21 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से लेकर सायंकाल 5 बजे तक मतदान में भाग ले सकते हैं । पूर्व में यह समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था ।

उन्होने बताया कि बस्तर में 29 नवंबर को आयोजित जिला निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में इस मतदान की समयावधि में संशोधन पर चर्चा की गई थी।उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने  बस्तर क्षेत्र के अधिकारियों के सुझाव पर बस्तर के सभी नगरीय निकायों में भी राज्य के अन्य नगरीय निकायों के समान प्रातः 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मतदान अवधि रखने का निर्णय लिया  हैं।