नई दिल्ली 04 दिसम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक को आज मंजूरी दे दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए बताया इस विधेयक में तीन मौजूदा डीम्ड संस्कृत विश्वविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने का प्रावधान है।बैठक में दिल्ली के प्रगति मैदान में एक पांचसितारा होटल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इससे प्रगति मैदान को एक विश्वस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र के रूप में पुर्नविकसित किये जाने में मदद मिलेगी।
मंत्रिमण्डल की बैठक में अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक कल्याण और देखभाल संशोधन विधेयक 2019 को भी स्वीकृति दी गई। इस विधेयक के जरिये अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक कल्याण और देखभाल अधिनियम 2007 में संशोधन की व्यवस्था है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India