Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ‘निकाय चुनावों में भाजपा को मिलेगी लोकसभा जैसी जीत’- कौशिक

‘निकाय चुनावों में भाजपा को मिलेगी लोकसभा जैसी जीत’- कौशिक

रायपुर 10 दिसंबर।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह दावा किया है कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से पराजित होगी।एक साल के अपने कुशासन का खामियाजा लोकसभा चुनाव नतीजों की तरह ही इस बार भी कांग्रेस को उठाना पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अपने सालभर के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ जिस तरह धोखाधड़ी, छलावा, वादाखिलाफी और झूठ-फरेब की इबारत लिखी है, उसके चलते कांग्रेस अब मतदाताओं के सामने जाने का नैतिक साहस ही नहीं जुटा पा रही है।शहरी व नगरीय क्षेत्रों में पिछले एक साल में विकास के नाम पर एक ईंट तक मौजूदा कांग्रेस सरकार नहीं रख पाई, उल्टे जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए थे, उनमें प्रदेश सरकार ने अड़ंगे डालने का काम किया।

उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को, किसानों-आदिवासियों, गरीबों, युवकों, महिलाओं समेत सभी वर्गों को जो सुविधाएं उपलब्ध हो रही थीं, उन्हें भी मौजूदा सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध से ग्रस्त होकर छीनने का काम किया है।श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के प्रायः सभी शहरों-नगरों में कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ रहा है, नागरिक सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, नारी-सुरक्षा रोज तार-तार हो रही है। इन सारी बातों का जवाब प्रदेश के मतदाता निकाय चुनावों में कांग्रेस को हराकर मुकम्मल तौर पर देंगे।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस के पास गिनाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है। धान खरीदी के नाम पर सरकार जिस तरह तुगलकशाही का परिचय दे रही है, वह भी एक बड़ा मुद्दा कांग्रेस की हार तय करेगा क्योंकि शहरी व नगरीय क्षेत्र के किसान भी अब खुद को ठगा हुआ और परेशान महसूस कर रहे हैं। लोकतंत्र की दुहाई दे रही कांग्रेस ने जिस तरह चोर दरवाजे से निकायों में काबिज होने के लिए महापौर-अध्यक्षों के सीधे चुनाव का अधिकार छीनने का काम किया है, धन-बल और बाहुबल का रास्ता साफ किया है, वह नितांत अलोकतांत्रिक आम आदमी को उसके मूलभूत संवैधानिक अधिकार से वंचित करने वाला है।