रायपुर 23 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।चार अलग-अलग नृत्य विधा में प्रथम पुरस्कार पांच लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार तीन लाख रूपए, तृतीय पुरस्कार दो लाख रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार पच्चीस हजार रूपए रखी गई है।प्रतिभागियों की आवास, भोजन, आवागमन आदि संबंधित उचित व्यवस्था की गई है।
इस महोत्सव में अरूणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, लददाख, जम्मू, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, अण्डमान निकोबार, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ आदि राज्य के 39 जनजातीय प्रतिभागी 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे। इन्हीं के साथ 6 अन्य देश जैसे युगांडा, मालदीव, बांग्लादेश, बेलारूस, श्रीलंका एवं थाईलैण्ड से आ रहे 54 प्रतिभागी गैर प्रतियोगी स्पर्धा में अपनी नृत्य शैली का प्रदर्शन करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India