जयपुर 09 मार्च।राजस्थान विधानसभा ने 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म के दोषी को मृत्युदंड देने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है।आपराधिक कानून-राजस्थान संशोधन विधेयक में दो संशोधनों का प्रस्ताव किया गया है।
मध्य प्रदेश के बाद इस तरह का विधेयक पास करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य बन गया है, कुछ अन्य राज्य भी इस तरह का कानूनों लाने की तैयारी कर रहे हैं। अब यह विधेयक राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उनकी मुहर के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट पर बहस के जवाब में घोषणा की थी कि सरकार 12 साल से कम आयु की बच्चियों के साथ होने वाले दुराचार को रोकने के लिए कठोर सजा का प्रावधान करेगी। इस विधेयक पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ गहरी चिंता व्यक्त की।