रायपुर 26 दिसम्बर।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के आज शाम रायपुर आगमन पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगवानी की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने भी उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।
श्री नायडू कल 27 दिसम्बर को सुबह स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर उड़ीसा के बालंगीर जाएंगें। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से राजभवन आएंगे।
उपराष्ट्रपति शाम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसियशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India