Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वन्दे भारत मिशन कल से

भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वन्दे भारत मिशन कल से

नई दिल्ली 06अप्रैल।केन्द्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वन्दे भारत मिशन कल से शुरू करेगी।

मिशन के तहत 12 देशों से 14800 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इस दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 उडानों का संचालन किया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन उडानों का संचालन 7 से 13 मई तक किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इनमें संयुक्‍त अरब अमारात से 10, कतर से दो, सउदी अरब से पांच, ब्रिटेन से सात, सिंगापुर से पांच, अमरीका से सात और ओमान से दो उडान शामिल हैं।